अयोध्या, नवम्बर 13 -- पूराबाजार,संवाददाता। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के 150 वर्ष पूर्ण होने पर ब्लॉक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह के नेतृत्व में 15 तारीख को विशाल पदयात्रा निकाली जाएगी। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक तथा भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय राय की अगुवाई में निकाली जाने वाली पदयात्रा में करीब दस हजार लोग शामिल होंगे। विल्वहरि घाट हनुमान मंदिर से गंगौली चौराहा होते हुए श्री निर्भय सिंह औद्योगिक इंटर कॉलेज पर समाप्त होने वाली इस पदयात्रा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को विकासखंड पूरा बाजार में तैयारी बैठक आयोजित की गई। जिसका नेतृत्व नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया उन्होंने कहा कि जयंती पर निकलने वाली यह यात्रा ऐतिहासिक होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...