देहरादून, अक्टूबर 31 -- हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने देवपुरा चौक स्थित पं. गोविंद वल्लभ पंत पार्क में देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा व गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दोनों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि इंदिरा गांधी का बलिदान हमें यह संदेश देता है कि देशहित सर्वोपरि है। उन्होंने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। सरदार पटेल ने आजादी के बाद देश की सैकड़ों रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत को सशक्त राष्ट्र बनाने का कार्य किया। पूर्व अध्य...