सोनभद्र, दिसम्बर 15 -- सोनभद्र, संवाददाता। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 75 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट ने कहा कि भारत की राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार, एकीकृत भारत के शिल्पकार, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर हम लोग उनको नमन करते हैं। स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के रूप में उन्होंने अदम्य इच्छाशक्ति, असाधारण नेतृत्व और अटल संकल्प के बल पर राष्ट्र की अखंडता को सुनिश्चित किया। पूर्व अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एडवोकेट ने कहा कि सरदार पटेल के दूरदर्शी मार्गदर्शन में 562 से अधिक रियासतों का भारत संघ में ऐतिहासिक विलय संभव हुआ, जिसने एक सशक्त एवं संगठित भारत की नींव रखी। सरदार पटेल का जीवन र...