गढ़वा, नवम्बर 1 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। प्रखंड के चौरिया में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार को मनाई गई। उक्त अवसर पर अतिथियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर विभिन्न वर्गों के प्रबुद्ध नागरिकों, पत्रकारों, स्वास्थ्यकर्मियों, जलसहिया, स्वास्थ्य सहिया, शिक्षकों व जेएसपीएल समूह की महिलाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बृह्मदेव प्रसाद ने कहा सरदार पटेल का जीवन देशभक्ति, संगठन और सेवा का प्रतीक है। आज समाज के लोगों को उनके बताए मार्गो पर चलने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने पटेल की जयंती समारोह चौरिया में आयोजन करवाने के लिए आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ...