शाहजहांपुर, जून 22 -- नगर निगम शाहजहांपुर के तत्वावधान में बरेली मोड़ स्थित आवास विकास क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल एवं विश्वकर्मा पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया। इस अवसर पर मंत्री सुरेश खन्ना ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों एवं क्षेत्रीय नागरिकों के साथ मिलकर आम, अशोक, बोटल पॉम, खिरनी और बोगनवेलिया जैसे कुल 80 पौधों का रोपण किया। मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह प्रयास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा जरूर लगाए और उसकी देखरेख की जिम्मेदारी स्व...