प्रयागराज, जुलाई 19 -- प्रयागराज। इस साल के नए सर्किल रेट का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। सिविल लाइंस के सरदार पटेल मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग पर सबसे ज्यादा 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी। जबकि थर्नहिल रोड, मेयोहाल के आसपास 35 फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी। निबंधक कार्यालय एक दो दिन में जिलाधिकारी के सामने प्रस्ताव प्रस्तुत कर देगा। नए सर्किल रेट के प्रस्ताव में कीडगंज, नए यमुना पुल के पास, मुट्ठीगंज, जार्जटाउन, जवाहर लाल नेहरू रोड, टैगोर टाउन, रामप्रिया मार्ग, बघाड़ा, आईईआरटी, कालिंदीपुर, जागृति चौराहे के आसपास के इलाके को 40 फीसदी बढ़ोतरी वाले क्षेत्र में रखा गया है। इसके अलावा कचहरी रोड, तेलियरगंज, अल्लापुर, दारागंज आदि क्षेत्रों को 30 फीसदी की बढ़ोतरी वाले क्षेत्र में शामिल किया गया है। चौक, करेली, करेलाबाग में 35 फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी।...