कन्नौज, अक्टूबर 31 -- कन्नौज। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती शुक्रवार को राजकीय पुरातत्व संग्रहालय में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम, व्याख्यान तथा आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कार्यक्रम की मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और संग्रहालय कर्मियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में सरदार पटेल के नेतृत्व, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका और देश के एकीकरण में किए गए ऐतिहासिक कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्रप्रेम और सेवा भाव को जीवन का आधार बनाने का आह्वान किया।कार्यक्रम के तहत 'सरदार पटेल एकीकरण के ...