नई दिल्ली, जुलाई 3 -- पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म सरदार जी 3 को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने से फिल्म विवादों में आ गई है। ये फिल्म विदेशों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन भारत में फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है। सरदार जी 3 विवाद के बीच कई लोग दिलजीत को जेपी दत्ता की आनेवाली बॉर्डर 2 से निकालने की मांग कर रहे थे। वहीं, सोशल मीडिया पर ये भी दावा किया जा रहा था कि दिलजीत को फिल्म से बाहर कर दिया गया है। अब दिलजीत ने इन अफवाहों का जवाब दिया है।बॉर्डर 2 से बाहर हुअ दिलजीत दोसांझ फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज दिलजीत को बॉर्डर 2 से निकालने की मांग कर रहे थे। अब दिलजीत ने बॉर्डर 2 के सेट से एक वीडियो शेयर करते हुए ऐसी अफवाहों को शांत करा दिया है। दिलजीत ने जो वीडियो पोस्ट...