नई दिल्ली, मई 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ सदस्य कुलतारण सिंह कोछड़ को कमेटी की एजुकेशन सेल का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका और जनरल सेक्रेटरी जगदीप सिंह काहलों की ओर से एक विशेष कार्यक्रम में की गई। इस नई जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए कोछड़ ने कहा कि वे कमेटी द्वारा सौंपी गई इस भूमिका को पूरी निष्ठा और मेहनत से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की ओर से चलाई जा रही शैक्षणिक सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। कमेटी प्रमुख कालका और जनरल सेक्रेटरी काहलों ने इस मौके पर कुलतारण सिंह कोछड़ को शुभकामनाएं दीं और भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में एजुकेशन सेल और ज्यादा असरदार तरीके से काम करेगा। उन्होंने बताया कि ग...