रुद्रपुर, दिसम्बर 26 -- किच्छा, संवाददाता। सरदार ऊधम सिंह की जयंती के अवसर विधायक तिलकराज बेहड ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। शुक्रवार को विधायक कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बेहड़ ने कहा कि जलियावाला बाग नरसंहार में शहीद हुए सैकड़ों निर्दोष भारतीयों की शहादत का प्रतिशोध लेने के लिए लंदन जाकर माइकल ओ'डॉयर का वध करने वाले सरदार ऊधम सिंह अदम्य साहस, राष्ट्रभक्ति और बलिदान के प्रतीक हैं। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी और देशवासियों को स्वाभिमान व साहस का संदेश दिया। देश की आज़ादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। यहां नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, राम बाबू, गौरव बेहड, सुनीता कश्यप, गुरदास क...