लखनऊ, मई 31 -- अपर नगर आयुक्त ने टीम के साथ क्षेत्र में किया निरीक्षण, सुधार कार्य शुरू करने के दिए निर्देश निरीक्षण के दौरान कहीं टूटे मिले चैम्बर तो कहीं चोक मिली नालियां लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सरदारीखेड़ा को सीवर और नाले की समस्या से जल्द निजात मिलेगी। शनिवार को अपर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता ने टीम के साथ पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां काफी समस्याएं मिलीं। कहीं पर मैनहोल चैम्बर टूटा दिखा तो कहीं पर नाली ध्वस्त। कहीं पर नाला उफनाता दिखा। अपर नगर आयुक्त ने सुधार कार्य शुरू करा दिया है। हिन्दुस्तान ने 'बोले लखनऊ मुहिम के तहत 9 अप्रैल के अंक में 'सरदारी खेड़ा में सीवर का गंदा पानी घरों में घुसा शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। सरदारी खेड़ा क्षेत्र के निवासी लंबे समय से गंदा पानी भरने की समस्या से जूझ रहे हैं। सीवर का पानी अक्सर ग...