भदोही, अक्टूबर 25 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार को नगर विकास, शहरी समग्र विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने पत्रकारों से वार्ता कर भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर एक भारत आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस वर्ष लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित होने की बात कही। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने बताया कि एक दूरदर्शी राजनेता और राष्ट्रीय एकता के निर्माता, सरदार वल्लभ भाई पटेल ने स्वतंत्रता के बाद 560 से अधिक रियासतों को एक राष्ट्र में एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था। उनकी चिरस्थायी विरासत का सम्मान करने और एकता, देशभक्ति संग सेवा उनके आदर्शों को सुदृढ़ करने के लिए, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत स...