जहानाबाद, अगस्त 10 -- घोसी, निज़ संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव में सौतेली मां ने पुत्री को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवती 18 वर्षीय पूजा कुमारी को इलाज को लेकर परिजनों ने घोषी पीएचसी में भर्ती कराया है। इस बाबत मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। थाना अध्यक्ष दद्दन प्रसाद ने बताया कि पुलिस पीड़ित के लिखित शिकायत के आलोक में मामले की जांच कर रही है। मारपीट का कारण आपसी पारिवारिक विवाद है। इस सिलसिले में घायल युवती का बताना है कि उसके पिता दूसरी शादी कर लिए हैं। शनिवार की रात्रि उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व में भी इन लोगों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...