मुरादाबाद, फरवरी 27 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सरथल में 6 दिन पूर्व से लापता ग्रामीण का शव तालाब में तैरता हुआ मिला। इस मामले को लेकर मृतक के भाई ने कोतवाली में ग्राम प्रधान के पुत्र व उसके दो दोस्तों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी। बिलारी थाना क्षेत्र के गांव सरथल का रहने वाला राजवीर उर्फ राजा 21 फरवरी को घर से गायब हो गया था, जिसकी लाश बीते दिन तालाब में उतराती मिली। इस मामले को लेकर मृतक के भाई सतपाल सिंह ने गांव के प्रधान पुत्र सुचित शर्मा के विरुद्ध आरोप लगाया कि वह गांव की प्रधानी में वोट न डालने को लेकर उसके भाई को धमकाता रहता था। अब से 15 दिन पूर्व उसके भाई ने प्रधान पुत्र व उसके दोस्त मधुर शर्मा को नशे में गाली दे दी...