मेरठ, अक्टूबर 18 -- सरताज हत्याकांड में पुलिस गहनता से जांच में जुटी है। सरताज के साथ पुलिस ने नए सिरे उसके तहेरे भाई माहिर हत्याकांड की भी जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने भले ही सरताज के शव की शिनाख्त उसके कपड़ों से की हो लेकिन पुलिस डीएनए रिपोर्ट के बाद इस नतीजे पर पहुंचेगी कि शव सरताज का था या नहीं। परिजन डीएनए जांच पर सवाल उठा रहे हैं। जिस तरह पुलिस को शव की शिनाख्त को लेकर शंका है, अगर किसी वजह पुलिस की शंका सही साबित हुई तो मामले में नया मोड़ आ जाएगा। पुलिस अभी तक सरताज के कातिलों को पकड़ नहीं पाई है। सरताज पुत्र शौकीन निवासी गांव जिसौरा का शव 14 अक्टूबर की रात हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव शरीफपुर के नाले में मिला था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रोहिल, जुल्फेकार, खुर्रम, फराहीम, फरीद, फिरोज, वकार, शाहनूर व अजहर सहित नौ लोगों के खि...