मेरठ, नवम्बर 12 -- सरताज हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने सीओ किठौर पर हत्यारोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। एसएसपी ने जांच एसपी देहात को सौंपी है। हालांकि सीओ ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि मामले की जांच मुंडाली थाना प्रभारी कर रहे हैं। ऐसे में मेरी क्या भूमिका रह गई। सरताज पुत्र शौकीन का शव 14 अक्टूबर की रात हापुड़-मेरठ बॉर्डर स्थित गांव शरीफपुर के जंगल में मिला था। पुलिस ने गांव के रोहिल, खुर्रम, जुल्फेकार सहित नौ लोगों के खिलाफ अगवा करने व हत्या का केस दर्ज कराया था। सरताज हिस्ट्रीशीटर था। उस पर 58 मुकदमे दर्ज थे। उसकी हत्या में नामजद रोहिल और जुल्फेकार भी हिस्ट्रीशीटर हैं। सरताज की हत्या के बाद पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। परिजन मंगलवार को एसएसपी से मिले। आर...