मेरठ, नवम्बर 13 -- मुंडाली थाना क्षेत्र में सरताज की हत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों से साठगांठ कर किसी की भी गिरफ्तारी नहीं करने का आरोप लगाया। बुधवार को सरताज के परिजनों ने डीआईजी ऑफिस पर हंगामा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस मामले में डीआईजी ने जांच कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मुंडाली के जसोरा गांव निवासी वकील अपने परिवार के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा। वकील ने आरोप लगाया कि गांव के रहने वाले रोहिल, खुर्रम, फरहीन, फरीद, फिरोज और वकार आदि एक महीने पहले उसके भाई सरताज को घर से बुलाकर ले गए थे। इसके बाद सरताज की लाश हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र में शरीफपुर में बरामद हुई थी। घटना के बाद कई आरोपियों के खिलाफ मुंडाली थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोप है एक क्षेत्रीय अधिकारी के दबाव में पुलिस न...