मेरठ, अक्टूबर 17 -- सरताज की मौत की वजह पोस्टमार्टम में साफ नहीं हो पाई है और बिसरा जांच के लिए सुरक्षित कर लिया है। बिसरा को फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। दूसरी ओर पुलिस अभी तक कातिलों का सुराग नहीं लगा पाई है। इस मामले में दो हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर कत्ल करने का आरोप है और दोनों ही फरार हैं। फिलहाल पुलिस जांच का हवाला दे रही है। दूसरी ओर, सरताज के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं। बताया कि पुलिस ने 10 दिन तक सरताज की गुमशुदगी भी दर्ज नहीं की थी। ऐसे में जांच किसी अन्य जिले के अफसर से कराने की मांग की है। मुंडाली थाने के जसौरा गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर सरताज को 4 अक्टूबर को अगवा कर लिया था। सरताज को उसका ही दोस्त जुल्फकार घर से बुलाकर ले गया था और इसके बाद से सरताज लापता हो गया था। वहीं, दूसरी ओर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए गुमशुदग...