जमशेदपुर, नवम्बर 4 -- जमशेदपुर। बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के हरिजन बस्ती के पास बीते 11 सितंबर को हुई सड़क दुर्घटना में युवक सरण सिंह की मौत के मामले में पुलिस जांच अब अंतिम चरण में है। जांच के दौरान पुलिस को कई अहम साक्ष्य मिले हैं, जिन्हें जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना से जुड़े तकनीकी साक्ष्य और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान एकत्र कर लिए गए हैं, ताकि अदालत में अभियुक्त के खिलाफ ठोस मुकदमा पेश किया जा सके। 11 सितंबर की तड़के करीब 3:30 बजे नामदा बस्ती नानक नगर निवासी राजू सिंह के पुत्र सरण सिंह की मौत एक सड़क हादसे में हो गई थी। वह अपने दोस्तों के साथ बाइक से रेलवे स्टेशन किसी परिचित को छोड़ने गया था। लौटते वक्त हरिजन बस्ती के पास तेज रफ्तार 12 चक्का ट्रक ने उसे कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल सरण को टाटा मेन अस्...