दुमका, अक्टूबर 1 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड के सरडीहा गांव स्थित खेल मैदान में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता उमेश पंडा मौजूद थे। इस बैठक में आगामी 6 एवं 7 अक्तूबर को एसएससी सरडीहा दुर्गा मंदिर के समीप मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन को लेकर निर्णय लिया गया। आयोजक समिति के अध्यक्ष नरेश सोरेन व अनिल बास्की ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर शानदार दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम में भाग लेगी। जिसमें प्रथम पुरस्कार 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार सात हजार, तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार तीन-तीन हजार रुपए का रखा गया है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर कोषाध्यक्ष शिवनाथ टुडू, कालेश्वर सोरेन, सचिव विश्वना...