जमशेदपुर, अगस्त 6 -- जमशेदपुर, वरीय संवाददाता। सरजामदा गुरुद्वारा की दान पेटी से हुई चोरी में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से नगद बरामद किया है। घटना सोमवार रात अज्ञात चोरों द्वारा की गई थी। मंगलवार सुबह चोरी की जानकारी मिलते ही गुरुद्वारा के सेक्रेटरी रवींद्र सिंह ने परसूडीह थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने गुरुद्वारा परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच में एक संदिग्ध युवक की पहचान की गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 अगस्त को आरोपी शिवा मुंडा, निवासी सोपोडेरा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में शिवा मुंडा ने चोरी की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि उसने दान पेटी से चुराए गए कुल पैसों में से 5 से 6 हजार खर्च कर दिए हैं, जबकि शेष रकम उसके पा...