घाटशिला, अप्रैल 15 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ नरसिंहगढ़ एवं सरगोछिड़ा में ग्राम देवता बड़ाम की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गई। नरसिंहगढ़ बेहरा पाड़ा में देहरी भोला बेहरा एवं कृष्ण बेहरा ने भक्तों की पूजा करवाई और ग्राम के लोगों सहित सभी लोगों की मंगल कामना की। पूजा के वक्त भक्तों में शरीर में कंपन आ रहा था और भक्त झूमने लगते हैं। झूमने के क्रम में उनके शरीर पर ठंडा पानी डाला जाता है और एक प्रकार के घास से बने कोड़े से अपने शरीर पर प्रहार करते रहते हैं। इस प्रकारों भगवान को रीझाते हैं खुश करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...