रायपुर, दिसम्बर 26 -- छत्तीसगढ़ की यूट्यूबर/ इन्फ्लूएंसर आकांक्षा टोप्पो को सरगुजा पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। सीतापुर थाने की पुलिस ने धारा 353 (2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज करके मामले की विवेचना को जारी रखा है। थाना सीतापुर पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती ने महिला एवं समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के खिलाफ अपने एक वीडियो में आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। इस दौरान उसने राजवाड़े के विभाग से जुड़े तथ्यों पर भी भ्रामक जानकारी दी थी, जो कि एक दिव्यांग के परिवार की जमीन पर आंगनबाड़ी लगाने के संबंध में है। पुलिस ने इस बारे में एक बयान जारी किया, हालांकि उसने शिकायतकर्ता के बारे में जानकारी नहीं दी है। इस गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है। छत्तीस...