बिजनौर, नवम्बर 4 -- सरगम म्यूजिक ग्रुप की ओर से एक म्यूजिकल प्रोग्राम यादें रफी, किशोर कुमार, मुकेश, लता मंगेशकर, के नाम से काशीनाथ मेमोरियल हॉल में मोहल्ला सरायमीर में संपन्न हुआ। रविवार की देर शाम कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर आलमगीर काजमी ने की तथा संचालन हुड़दंग नागिनवी ने किया। मुख्य अतिथि सभासद असलम सिद्दीकी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने सभी गायकों को शताब्दी का महान गायक बताया। विशिष्ट अतिथि हलचल म्यूजिकल ग्रुप की अध्यक्षा डॉ अंजू बिश्नोई, डायरेक्टर सुशील गुप्ता, रहे। गायक कमल कुमार, शकील अहमद, विशाल सैनी, इंद्रजीत जोशी,के के बिश्नोई, अमन कुमार, सुशील गुप्ता, शाह कुम्भनि, नीतिश गर्ग,ने अपने गीतों से समाबांध दिया देर रात तक चले कार्यक्रम में जावेद निसार, नाजिम पठान, नईम अहमद, राजू बिश्नोई, सिराज अहमद, अमित कुमार, मोहम्म...