प्रयागराज, नवम्बर 16 -- गैंग बनाकर चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले चार बदमाश करेली पुलिस के हत्थे चढ़ गए। अभियुक्तों अकरम उर्फ गोला, सलीम उर्फ राजा, असलम निवासीगण जफीर की पुलिया और इमरान उर्फ जस्टिन निवासी यूनिटी पब्लिक स्कूल बक्शी मोढ़ा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, गैंग लीडर अकरम सहित अन्य सदस्यों का लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास है। इनके विरुद्ध जिले के कई थानों में चोरी व लूट के मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्तों के खिलाफ थाना प्रभारी करेली आशीष सिंह की तहरीर पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...