भदोही, मार्च 2 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस के हाथ शुक्रवार की रात बड़ी सफलता लगी। गोपीगंज थाना क्षेत्र के जीटी रोड झिलियापुल के पास से पांच शराब तस्करों को हिरासत में लिया गया। उनके पास से पुलिस ने तीन लाख रुपये की शराब, चार गाड़ियों समेत करीब 24 लाख रुपये की बरामदगी की। शनिवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेजा गया। अपर पुलिस अधीक्षक डा. तेजवीर सिंह ने बताया कि जिले के रास्ते शराब तस्करी की शिकायतें मिलने पर जवानों को सक्रिय कर दिया गया था। गोपीगंज थाने एवं स्वाट की टीम ने शुक्रवार की रात को जीटी रोड झिलियापुल के पास वाहनों की जांच शुरू किया। दो लग्जरी चार पहिया वाहनों अर्टिका एवं बैलेनो कार में 364 नग, 240 लीटर (295 बोतल, 37 हाफ व 32 पौवा) अवैध अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग व हरियाणा व चंडीगढ़ मार्का बरामद किया गया। जिसकी कीमत तीन ला...