हापुड़, मई 2 -- कोतवाली पुलिस ने शिकंजा कसते हुए गिरोह के सरगना समेत तीन शातिरों पर प्रभारी निरीक्षक ने गैंगस्टर एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि गांव शाहपुर फगौता निवासी धर्मराज ने लोकेश और अजय के साथ मिलकर एक गिरोह बनाया हुआ है। जिसमें गिरोह के लोग आर्थिक लाभ कमाने के लिए चोरी, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देकर आतंक फैलाते है। उन्होंने बताया कि गिरोह के सरगना धर्मराज पर पांच मुकदमे, लोकेश पर तीन और अजय पर दो मुकदमे दर्ज है। गिरोह का आस पास के क्षेत्र में काफी आतंक है। जिनके खिलाफ कोई भी गवाही देने को तैयार नहीं है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...