वाराणसी, जनवरी 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी के मामले में सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद जायसवाल की संपत्ति की जब्तीकरण के लिए सोनभद्र पुलिस वाराणसी पहुंची है। सोनभद्र के सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि महमूरगंज स्थित तुलसीपुर वार्ड में केबीएन प्लाजा की संपत्ति कुर्क की गई है। सोनभद्र के विशेष न्यायालय एनडीपीएस कोर्ट के आदेश के आधार पर जब्तीकरण की कार्रवाई की गई। पुलिस मर्सिडीज कार, अन्य मकान और अन्य संपत्ति भी जब्त करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...