नोएडा, अगस्त 2 -- अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी का मामला कॉल सेंटर चलाने वाले आरोपी की तलाश नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। तकनीकी सहायता देने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर के फरार सरगना की तलाश में तीन टीमें हरियाणा और दिल्ली समेत कई ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। एक सरगना को पुलिस पहले ही दबोच चुकी है। शुक्रवार को सीआरटी और फेज तीन थाने की पुलिस ने ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर दो महिलाओं समेत 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अगर वह अपना मकान या बिल्डिंग किराये पर दे रहे हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि वहां पर किसी प्रकार की ठगी या अनैतिक काम न हो। अगर बिना सत्यापन और जांच के किराये पर मकान और बिल्डिंग दी है तो पुलिस मालिकों पर भी कार्रवाई करेगी। शुक्रवार को पुलिस ने जिन आरोपियों की गिरफ्तारी की...