लखनऊ, अगस्त 24 -- इस सूची के आधार पर एटीएस ने पड़ताल तेज की गिरोह के कई और मददगारों के नाम भी पता चले लखनऊ, विशेष संवाददाता रोहिंग्या-बांग्लादेशियों के फर्जी दस्तावेजों से आधार कार्ड बनवाने में एटीएस को कई और महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है। सरगना मो. नसीम के लैपटॉप में उन लोगों का पूरा ब्योरा मिला है, जिनके फर्जी आधार कार्ड बनवाए गए है। इस आधार पर ही एटीएस ने अपनी पड़ताल तेज कर दी है। इसके अलावा इस गिरोह के कई मददगारों का भी नाम पता चला है। इनके बारे में एटीएस और ब्योरा जुटा रही है। एटीएस ने जनसेवा केन्द्रों के जरिए फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का खुलासा किया था। यह गिरोह मुख्य रूप से रोहिंग्या, बांग्लादेशियों और नेपाल के लोगों का फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे। इन फर्जी आधार कार्ड के आधार पर कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी लिया गया। इस ...