देवरिया, अगस्त 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया से दिल्ली तक नकली दवाओं का खेल चल रहा है। दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने इसका पर्दाफाश किया है। शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार किए गए दो सदस्यों को लेकर दिल्ली से देवरिया पहुंची और सरगना की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। हालांकि देर शाम तक वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका था। बिहार व हिमाचल प्रदेश से देवरिया में नकली दवाओं की खेप पहुंचने की क्राइम ब्रांच की टीम ने पुष्टि की है। जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने का पुलिस का दावा है। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार की दोपहर दवा कारोबार से जुड़े रहे दो सदस्यों को लेकर देवरिया पहुंची। सदर कोतवाली पुलिस से एक व्यक्ति के बारे में जानकारी ली। जानकारी में बताया गया कि उस व्यक्ति का गांव यूपी-बिहार बार्डर पर स्थित है। संबंधित थाने से संपर्क क...