गोंडा, दिसम्बर 3 -- गोण्डा, संवाददाता। शहर में मुन्नन खां चौराहा से बड़गांव चौराहा होते हुए बहराइच रोड तक सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया जाएगा। डीएम प्रियंका निरंजन ने बीते दिनों सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। बुधवार को सदर तहसील, पीडब्लूडी और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर सड़क की नापजोख कराकर अतिक्रमण को चिह्नित कराया है। बुधवार को नगर पालिका के ईओ/एएसडीएम विशाल कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में बड़गांव चौराहे से फातिमा स्कूल तक नापजोख करके सीमांकन किया गया। ईओ ने बताया कि सभी स्थायी और अस्थायी कब्जाधारियों को टीम पूरा अतिक्रमण हटाएगी। ईओ ने कहा कि सड़क को चौड़ा करने और आवागमन सुगम बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। लगातार हो रहे अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होता है और दुर्घटना की आशंका भी बढ़ जाती है। इसल...