गिरडीह, अगस्त 18 -- सरिया, प्रतिनिधि। रविवार दोपहर सरिया के सरकी गांव के कुछ ग्रामीणों ने वहीं के पीडीएस डीलर महेश्वर रविदास के यहां से एक टेम्पो में लदे 05 पॉकेट चावल को पकड़कर इसकी जानकारी एमओ अनूप कुमार सिन्हा को दी। जानकारी देने वालों में राजेश पासवान, अजीज अंसारी, अख्तर अंसारी, मुख्तार अंसारी ने बताया कि हरे रंग के टेम्पो संख्या जे एच 10एस 9536 में चावल कालाबाजारी में बेचा गया है। इसकी सूचना मिलने पर एमओ अनूप सिन्हा ने सरिया थाना को मामले की जानकारी देकर चावल लदे ऑटो को थाना लाया गया। एमओ ने बताया कि मामले की जानकारी जिला स्तर आपूर्ति पदाधिकारियों को दे दी गई है। साथ ही सरिया थाना में आवेदन देकर डीलर महेश्वर रविदास एवं टेम्पो चालक मनोहर साव ग्राम बृंदा थाना बिरनी पर मामला दर्ज करने का निवेदन किया है। साथ ही डीलर का लाइसेंस रद्द करने क...