मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के सरमस्तपुर हनुमान मंदिर चौक के पास मंगलवार अहले सुबह करीब पांच बजे एनएच-122 पर अज्ञात वाहन से कुचलकर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। सुबह में टहलने निकले ग्रामीणों ने एनएच पर शव को देखकर इसकी सूचना सकरा पुलिस को दी। हादसे की जानकारी मिलते ही सकरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मृत युवक की पहचान मुरौल प्रखंड के हरसिहपुर लौतन गांव के ग्रामीण चिकित्सक कैलाश कुमार सिंह के पुत्र राहुल कुमार (26) के रूप में हुई। उसने पटना के बिहटा स्थित एक कॉलेज से बीसीए पास करने के बाद एमबीए में नामांकन लिया था। फिलहाल, वह अपने घर आया हुआ था। वहीं, हादसे में राहुल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। माता व पिता के चीत्कार से...