लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एसआईआर पर कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में 427 दिन बचे हैं और सरकार बेइमानी करने लगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सचेत किया कि ध्यान रखें की पीडीए समाज का एक भी वोट न कटने पाए। उन्होंने गणना पत्र भरने में आधार को मान्यता देने के लिए कोर्ट में भी जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे योजना में जल बहा नहीं बजट बह गया। अखिलेश ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर नोटबंदी के दौरान जन्में खजांची का 9वां जन्मदिन मनाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एसआईआर में कितने ईआरओ (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) पीडीए समाज के लगाए गए हैं, इसे भी बताया जाए। धोखाधड़ी करने के लिए वर्ष 2003 की मतदाता सूची ऐसी दी जाए रही है, जिसमें कुछ स्पष्ट नहीं है। अयोध्या से इसी ...