आजमगढ़, जून 13 -- मार्टीनगंज। स्थानीय कस्बा स्थित केवी इंटर कालेज परिसर सभागार में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी प्रोफेशनल मीट विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में कई ऐतिहासिक कार्य करते हुए समाज के हर वर्ग के लोगों को सशक्त करते हुए विकास कार्य किया है। उन्होंने कहा कि 11 वर्ष पूरे हो गए है और भारत का तेजी से बढ़ता बुनियादी ढांचा इज ऑफ लिविंग को बढ़ा रहा है। इसके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर, पूर्व सांसद संगीता आजाद, जयनाथ सिंह, डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा आदि लोगों ने पार्टी की नीतियों पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर रामस्वारथ राजभर,उमेश सिंह, दिनेश सिंह, पन्नू राजभर, भानु प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...