संतकबीरनगर, मई 15 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में बुधवार को पीएम जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन किया गया। विधायक अनिल त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि केन्द्र का शुभारम्भ किया। केन्द्र की स्थापना से आम लोगों के लिए स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं की आसान पहुंच सुनिश्चित होना बताया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह केंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना का हिस्सा है। जिसका उद्देश्य हर गरीब को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है। यह केंद्र क्षेत्र के लोगों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराएगा। इस सुविधा से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए राहत लेकर आएगी। जन औषधि केंद्र सरकार की जन स्वास्थ्य नीति को मजबूत करने में सहायक होगा। इस दौरान अधीक्...