टिहरी, नवम्बर 29 -- श्री गुरुराम राय विश्वविद्यालय देहरादून की ओर से नरेंद्रनगर स्थित सामुदायिक भवन में कैंसर जागरूकता और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 1400 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया। इस दौरान मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा और आवश्यक परामर्श दिया गया। शिविर में पेट और नसों से संबंधित सबसे अधिक मरीज पहुंचे। शनिवार को वन मंत्री सुबोध उनियाल ने शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आज मिलावटी खानपान,अनियमित दिनचर्या,प्रदूषण से कैंसर जैसी बीमारी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में लोगों को अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना जरूरी है। सरकार भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार प्रयास कर रही है। वन मंत्री ने श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल के कक्षा-कक्ष के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस दौरान जन समस्याएं भी ...