टिहरी, अगस्त 20 -- उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम के सौजन्य से सोशल विकास टेक्निकल फाउंडेशन नई टिहरी की ओर से आयोजित चार माह के ब्यूटीशियन, कंप्यूटर और सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। जिसमें कुल 60 महिलाओं और युवतियों ने शिरकत की। संस्थान की ओर से उन्हें प्रमाणपत्र देकर स्वरोजगार शुरू करने की जानकारी दी गई। बुधवार को नई टिहरी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत,सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर सिंह सजवाण और अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर समापन किया। कहा कि भाजपा सरकार स्किल डेवलपमेंट को वरीयता देकर लोगों को हुनरमंद बना रही है। अपर समाज कल्याण अधिकारी चौहान ने विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि स्किल विकास के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित किए ...