नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- मु्ंबई में 17 बच्चों समेत 19 लोगों को बंधक बनाने और फिर आरोपी के एनकाउंटर की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह एक ऐसी आपराधिक घटना है जो कि लोगों को सोचने पर मजबूर करती है। पुलिस का कहना है कि रोहत आर्य का मानसिक संतुलन गड़बड़ था। उसने वीडियो जारी करके सरकार से भी कोई बड़ी मांग नहीं की थी। ना तो यह घटना किसी साजिश की तरह थी जो कि लोगों को डराने के लिए की गई हो। फिर आखिर क्या ऐसी बात है जो कि घटना को राजनीतिक गलियारों से जोड़ती है। रोहित आर्या ने दावा किया था कि उसकी कंपनी अप्सरा मीडिया एंटरटेनमेंट नेटवर्क ने सरकार के लिए शहरी साफ-सफाई से जुड़े अभियान के लिए काम किया था। बच्चों को बंधक बनाने से पहले ही उसने दावा किया था कि वह अपनी 'साधारण और नैतिक' मांगों का जवाब चाहता है। हालांकि उसने यह नहीं बताया था कि ...