अयोध्या, अक्टूबर 12 -- अयोध्या, संवाददाता। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के पगलाभारी और बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में हुए ब्लास्ट प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने ब्लास्ट प्रकरण में पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस सिलेंडर ब्लास्ट से हादसे का घटना को करार दे रही हैं, लेकिन असली वजह को पुलिस छिपा रही है। उन्होंने कहा कि विस्फोट सिलेंडर से नहीं, बल्कि पटाखे के काराबोर की वजह से हादसे हुए हैं। जिसमें पुलिस की संलिप्तता है। सांसद ने सरकार से दोनों हादसे में मृतक परिजन को 50- 50 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए हर्जाना देने तथा संलिप्त पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। यह बातें सांसद ने शनिवार को सिविल लाइन स्थित एक हाटले में पत्रकारों से कही। उन्होंने बताया कि पगलाभारी हादसे में मृतक रामकुमार गुप्त ल...