भभुआ, सितम्बर 26 -- कार्यक्रम स्थल पर 20 जीविका दीदी से की गई बातचीत से चला पता, 10 महिलाएं पशुपालन, 5 किराना दुकान खोलेंगी दोपहर डेढ़ बजे तक 400 में से सिर्फ एक महिला के खाते में आई थी राशि बोले डीपीएम, बारी-बारी से सभी 1.03 लाख जीविका दीदी को मिलेगा पैसा (पटना का टास्क मुख्य खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से मिले 10 हजार रुपये से जीविका दीदी कई तरह का रोजगार करेंगी। जिले के विभिन्न गांवों की 20 जीविका दीदी से रोजगार करने के मुद्दे पर चर्चा की गई। इनमें से 10 ने पशुपालन, 5 ने किराना दुकान और एक-एक ने पारचून, सिलाई, प्रिंट, शृंगार, खेती और सैलून दुकान का विस्तार करने की बात कही। जिन महिलाओं से बात हुई, उनकी माली हालत बहुत अच्छी नहीं है और अधिकतर महिलाओं के पति खेतीबारी, ड्राइविंग, दुकान संचालन के काम से जुड़े ...