खगडि़या, नवम्बर 25 -- बेलदौर। एक संवाददाता इतमादी पंचायत के गांधीनगर गांव निवासी साहेब पासवान ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए सरकार के द्वारा जोत आबाद के लिए मिली एक एकड़ जमीन को जबरन जोत लेने की शिकायत की है। आवेदक के मुताबिक वर्ष 2001 में उसे अंचल कार्यालय के द्वारा एक एकड़ जमीन जोत आबाद करने के लिए बंदोबस्त के रूप में दी गई थी। सरकार के द्वारा मिले इस जमीन पर प्रशासनिक स्तर पर दखल कब्जा भी दिलवाया गया था, लेकिन अब इसी जमीन को नामजद विलास पासवान, मनोज पासवान सहित आधा दर्जन से अधिक उसके सहयोगी जबरन सशस्त्र लैश हो कर जोत आबाद कर लिया। इसका विरोध करने पर नामजद गाली गलौज कर मारपीट करने पर उतारू हो गया एवं जान से मार देने के नियत से उसके उपर एक फायरिंग कर दी, जिसमें वह सतर्कता दिख...