मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड की 15 पंचायत में बुधवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर लगाया गया। इसमें सरकार से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। बीडीओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान शिविर में आए कुछ आवेदनों का निबटारा भी किया गया। प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रजनी कुमारी ने कहा कि मई से लेकर जुलाई तक एईएस की संभावना रहती है। इससे बचाव के लिए जागरूक रहना होगा। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अगर किसी बच्चे को शरीर मे ऐंठन, तेज बुखार, सर्दी-खांसी या सुस्त हो तो जल्द नजदीकी अस्पताल ले जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...