बिहारशरीफ, जुलाई 21 -- राजगीर में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के दिग्गजों का हुआ जुटान प्रेसवार्ता में सरकार से की समस्याओं को दूर करने की मांग फोटो : राजगीर ट्रक-राजगीर के एक होटल में सोमवार को प्रेसवार्ता में शामिल ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के चेयरमैन डा. जीआर षणमुगप्पा व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। राजगीर में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के दिग्गज पदाधिकारियों का जुटान हुआ। सोमवार को एक होटल में प्रेस वार्ता कर ट्रक मालिकों और चालकों की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए सरकार से इन्हें दूर करने की मांग की। संगठन के चेयरमैन डॉ. जीआर षणमुगप्पा ने कहा कि चुनाव के बाद बिहार सरकार के मुखिया से मिलकर इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में संगठन का राज्यस्तरीय सम्मेलन आयो...