नई दिल्ली, जुलाई 17 -- Godawari power share: शेयर बाजार में एक बार फिर मुनाफावसूली का मौसम आ गया है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को इस माहौल में भी गोदावरी पावर एंड इस्पात के शेयरों को खरीदने की लूट मच गई। गुरुवार को शेयर में 6 प्रतिशत की तेजी आई और बीएसई पर इनका इंट्राडे हाई Rs.197.65 प्रति शेयर रहा। शेयर के 52-सप्ताह का हाई Rs.253.6 प्रति शेयर है। वहीं, 52-सप्ताह का लो Rs.145.55 प्रति शेयर रहा।गोदावरी पावर के शेयरों में उछाल का कारण क्या था? गोदावरी पावर एंड इस्पात को भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से एक अहम मंजूरी मिली है। बीएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राम सरोरा, तहसील तिल्दा, जिला रायपुर, छत्तीसगढ़ में 2 (2X1 मिलियन टन) मिलियन टन एकीकृत इस्पात संयंत्र की स्थापना के लिए पर्यावरणीय मंजूरी मिली है।शे...