सहारनपुर, जनवरी 28 -- पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा की बैठक का देवबंद तहसील के गांव गंगदासपुर जट में आयोजित की गई। इस दौराना मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने केंद्र सरकार से आगामी बजट सत्र में पृथक पश्चिम प्रदेश निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित कराने की मांग की है। बैठक में भगत सिंह वर्मा ने कहा कि छोटे राज्यों के निर्माण से ही देश की उन्नति संभव है। कहा कि हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, तेलंगाना, गोवा और झारखंड इसके उदाहरण हैं। कहा कि छोटे राज्य शिक्षा, चिकित्सा, विकास और रोजगार देने के मामलों में उत्तर प्रदेश से कहीं आगे हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश को चार भागों में बांटकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 26 जिलों को मिलाकर पृथक पश्चिम प्रदेश का निर्माण किया जाना आवश्यक है। साथ ही अधिवक्ताओं की लंबे समय से चली आ रही मेरठ में हाईकोर्ट बैंच की स्था...