अररिया, सितम्बर 25 -- जोकीहाट(ए सं)। शिक्षा की स्तर में सुधार व समाज में फैले कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक बनाने के लिए साक्षरता मिशन से जुड़े कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई है। लेकिन वर्षों की संघर्ष के बाद इन साक्षरता कर्मियों की नियोजन को सरकार ने वर्ष 2018 में ही समाप्त कर देने की घोषणा कर दिया है। फिर भी अभी तक ये साक्षरता कर्मी सरकार से उम्मीद लगाए बेठे हैं। जबकि इन साक्षरता कर्मियों की खस्ता हाल बनी हुई है। इस सभी मामले पर मंथन करने को लेकर बुधवार को जोकीहाट में प्रेरक संघ की बैठक संघ अध्यक्ष मसूद आलम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में साक्षरता कर्मियों को फिर से बहाल करने की मांग सरकार से की गई । इस मौके पर संघ के हसीब, अजीम उद्दीन, गणेश प्रसाद साह, रामानंद यादव, पिंकी देवी, सुंदरी देवी, रहीमा खातुन, अफजल हुसैन, अरशदी नूरी, अवतारा ...