एटा, मई 1 -- पुरानी पेंशन बहाली सहित शिक्षकों की अन्य समस्याओं, मांगों के समाधान को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष राकेश चौहान के नेतृत्व में शिक्षा संगुल भवन पर गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में शिक्षक-शिक्षिकाओं की मांगों, समस्याओं को वक्ताओं ने उठाया। अंत में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे नायब तहसील सास्वत अग्रवाल को सौपा गया, जिसमें जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य समस्याओं के निराकरण को आवाज उठायी गई। गुरुवार को दोपहर एक बजे से शिक्षा संकुल भवन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। जिलाध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की मांग, समस्याओं के लिए संगठन अनवरत प्रयासरत है। अभी तक बेसिक शिक्षा व...