छपरा, जुलाई 4 -- छपरा, एक संवाददाता। बिहार राज्य दफादार व चौकीदार पंचायत संघ की प्रमंडलीय इकाई के दर्जनों सदस्यों ने सेवानिवृत्त दफ़दार चौकीदारों के आश्रितों को बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर नगरपालिका चौक पर शुक्रवार को धरना दिया। धरना की अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष दीनानाथ माझी व जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार पासवान ने संयुक्त तौर पर की। प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जेता जहां उर्फ जीतू सिंह ने कहा कि जिस प्रकार चौकीदार-दफादार अपनी ड्यूटी का निर्वाह कर रहे हैं वैसे उनको सरकारी स्तर पर कई लाभों से वंचित कर दिया गया है। राज्य उपाध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि चौकीदार दफादार हमेशा अपराधियों के निशाने पर रहते हैं। लगभग 50 दफादार चौकीदारों की हत्या कर दी गई। मांग की कि सरकार विधानसभा में विशेष अध्यादेश लाकर सेवानिवृत्त व सेवानिवृत्ति होने वाले च...